सोनम कपूर का ऐसा बोल्ड अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा
सोनम कपूर बॉलीवुड उद्योग में सर्वोच्च-भुगतान वाली अभिनेत्री हैं। सोनम को फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके है। वह अपनी आय और लोकप्रियता पर आधारित फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 में अपनी जगह बनाई।सोनम ने बॉलीवुड में संजय लीला बंसाली की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। सोनम ने कई फोटोशूट भी किये है। सोनम कई की ब्रांड की अम्बेस्डर भी रह चुकी है। सोनम काफी फ्रैंक और शरारती मिज़ाज़ की लड़की है ऐसा उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया ।
No comments: